जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में योगी सरकार लगातार जनता को खुश करने में जुटी हुई। अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में महामारी एक्ट में दर्ज मुकदमे वापस लेने का बड़ा कदम उठाया है।
इस पूरे मामले में योगी सरकार का बयान भी सामने आ रहा है। यूपी के मुखिया योगी ने कहा है कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए कोविड महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े दर्ज मुकदमों को समाप्त किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए कोविड महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े दर्ज मुकदमों को अब समाप्त किया जाना चाहिए। गृह विभाग इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करे। सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश मिलते ही गृह विभाग ने सभी जिला व पुलिस प्रशासन को केस वापसी के लिए पत्र प्रेषित कर दिया।
गृह विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। ऐसे में योगी के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। योगी सरकार ने थाना और सर्किल सहित फील्ड में तैनात अवैध गतिविधियों में संलिप्त, खराब रिकॉर्ड वाले दागी पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने ऐसे लोगों सूची यथाशीघ्र तैयार कर सामने पेश करने को कहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना से अमेरिका में अब तक हुई 700000 मौते
यह भी पढ़ें : यूपी : 36 घंटे में चौथी बड़ी वारदात, कानपुर में तीन की हत्या
यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर?
इसके साथ ही सीएम योगी ने दो टूक शब्दों में गृह विभाग के अपर मुख्स सचिव और डीजीपी से बोला है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त एक भी पुलिसकर्मी यूपी पुलिस का हिस्सा नहीं रहना चाहिए। सरकार ने कहा है कि ऐसे लोग उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि खराब करने वाले हैं। सभी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : गांधी जयंती : ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘गोडसे जिंदाबाद’ तो वरुण गांधी ने कहा- ऐसे लोग ही…
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर राकेश टिकैत ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG व PNG की कीमतों में इजाफा
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है। हालांकि उसकी राह उतनी आसान नहीं है। दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है। सपा लगातार बीजेपी को कानून व्यवस्था को लेकर घेर रही है तो दूसरी ओर योगी सरकार की पूरी कोशिश है यूपी में कानून का राज स्थापित हो और अपराध पर लगाम लगाया जा सके।