Friday - 18 April 2025 - 3:36 PM

PM मोदी और एलन मस्क की बड़ी बातचीत, भारत में टेस्ला की एंट्री जल्द?

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बातचीत का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैंने एलन मस्क से बात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इनमें वो विषय भी शामिल थे, जिन पर हमने इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में मुलाकात के दौरान बात की थी. हमने तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की बड़ी संभावनाओं पर चर्चा की.” बातचीत ऐसे समय हुई है जब टेस्ला भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री की योजना बना रही है.

टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत-अमेरिका की साझेदारी

फोन कॉल में पीएम मोदी और एलन मस्क ने भारत में उभरते टेक सेक्टर और मस्क की कंपनियों – टेस्ला, स्पेसएक्स और न्यूरालिंक – के संभावित निवेश और सहभागिता पर भी चर्चा की. माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में टेस्ला भारत में अपनी गाड़ियाँ लॉन्च करने की योजना को अंतिम रूप दे सकती है.

फरवरी में हुई थी दोनों की मुलाकात

इससे पहले फरवरी 2025 में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क से व्यक्तिगत मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर एनर्जी और स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई थी.

ये भी पढ़ें-जल्द ही यीडा को मिलेगा ‘नया ऑफिस’, 27,800 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में फैला होगा परिसर

पीएम मोदी ने उस समय मस्क के बच्चों को भारतीय साहित्य की तीन प्रसिद्ध किताबें भेंट की थीं:

  • रवींद्रनाथ टैगोर की “द क्रेसेंट मून”

  • आर.के. नारायण की “द ग्रेट आर.के. नारायण कलेक्शन”

  • पंडित विष्णु शर्मा की “पंचतंत्र”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com