जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है. वहीं राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस बीच मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि आने वाले समय में एकनाथ शिंदे की जगह अजीत पवार को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुए बड़े बदलाव के चलते प्रदेश में इस वक्त राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. इसी कड़ी में महाविकास अघाड़ी के प्रमुख घटक दलों में एनसीपी की सहयोगी कांग्रेस भी एनसीपी में हुए बवाल से चिंतित है. इस बीच कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इतने वर्षों से चल रही कड़वाहट यह दर्शाती है कि उनके(शरद पवार) दल के संचालन में कोई गलतियां हों. यह उनके घर का मामला है. लेकिन पारिवारिक मतभेद होने से राज्य की राजनीति पर असर पड़ता है.
शिंदे गुट के एक मंत्री ने वापस जाने की भी बात कही
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘इतने वर्षों से उन्होंने (शरद पवार) सभी को जमीन से उठाकर इतना बड़ा नेता बनाया और आज इस तरह की बातें कही जा रही हैं, यह दुख की बात है. जो शिंदे गुट के विधायक हैं, उनमें से कुछ मंत्री बने थे. जो बाकी थे वह मंत्री बनने की राह देख रहे थे. लेकिन अब नाराज़ हैं. शिंदे गुट के एक मंत्री ने वापस जाने की भी बात कही.’
अजीत पवार के बगावत का नहीं था अंदाजा
बता दे कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने गुरुवार को कहा, ‘उन्हें विश्वास है कि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार की बगावत के बारे में पता नहीं था और उन्होंने कहा कि अजीत पवार और उनके विधायकों को सरकार में लेने का निर्णय नई दिल्ली में लिया गया होगा.’