Tuesday - 29 October 2024 - 1:37 PM

ADR की रिपोर्ट में बड़ा दावा: 538 सीटों पर वोटिंग और काउंटिंग में भारी अंतर!

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर एडीआर की रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है। दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव में 538 सीटों पर डाले गए वोट और गिने गए वोटों की संख्या में अंतर है। एडीआर के संस्थापक प्रो. जगदीप छोकर ने दावा किया है कि 362 सीटों पर डाले गए कुल वोट से 5,54,598 वोट कम गिने गए हैं जबकि 176 सीटों पर डाले गए 35 हजार 93 वोट अधिक काउंट किए गए हैं। एडीआर के इस दावे से देश की सियासत में भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है।

एडीआर के संस्थापक प्रो. जगदीप छोकर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में डाले गए किल मतों और गिने गए मतों की संख्या में बड़ा अंतर है। एडीआर ने चुनाव में गड़बड़ी पर चिंता जाहिर की है। कहा गया है कि चुनाव आयोग ने मतगणना का आखिरी डेटा अभी तक जारी नहीं किया है।

उन्होंने कहा है कि आयोग वोट में अंतर पर जवाब देने में असमर्थ है कि मत प्रतिशत में वृद्धि कैसे हुई। प्रो. जगदीप छोकर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सूरत संसदीय सीट पर कोई मुकाबला नहीं था। इसके अलावा अमरेली, अत्तिंगल, लक्षद्वीप और दादरा हवेली एवं दमन दीव को छोड़कर 538 संसदीय क्षेत्रों में डाले गए वोट और गिने गए वोट में काफी विसंगती है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने 7 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का फाइनल आंकड़ा जारी किया था, जिसमें कुल मिलाकर 65.79 प्रतिशत वोटिंग की बात कही गई थी। एडीआर के संस्थापक के इस दावे के बाद देश में बड़ा सियासी संग्राम छिड़ने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com