Tuesday - 29 October 2024 - 4:18 PM

वीकेंड के वार में रुबीना पर क्यों भड़के सलमान, देखें वीडियो

जुबिली न्यूज़ डेस्क

इन दिनों कलर्स पर टीवी सीरियल बिग बॉस का 14 वां सीजन शुरू हो चुका है। शो के शुरू होने के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बवाल भी मचना शुरू हो गया है। शो को जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगा हुआ है। इस बीच दूसरे वीकेंड के वार में रविवार यानी आज फिर से सलमान सभी कंटेस्टेंट से रूबरू होंगे।

अपने दूसरे वीकेंड के वार में सलमान खान, रुबीना दिलैक की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे। इसका प्रोमो कलर्स टीवी ने शेयर किया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान, रुबीना दिलैक पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया था लेकिन रुबीना ने इस टास्क को करने से मना कर दिया। रुबीना कहती हैं कि वो इस टास्क में हिस्सा नहीं लेंगी। इस पर सलमान खान भड़क जाते हैं और रुबीना दिलैक को जमकर फटकार लगाते हैं।

View this post on Instagram

@rubinadilaik ki #BiggBoss se iss bagawat ko, kya anjaam denge @BeingSalmanKhan? Dekhiye #WeekendKaVaar kal raat 9 PM. #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 @plaympl @daburdantrakshak @tresemmeindia @lotus_herbals Catch it before TV on @vootselect

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

सलमान खान, रुबीना से कहते हैं कि अगर आप कहें तो सारी चीज हम आपसे अप्रूव करवा लेते हैं। रुबीना फिर अपना हाथ खड़ा करती हैं और कहती हैं कि सर, मुझे क्या अपने प्वॉइंट ऑफ व्यू के लिए डांट पड़ेगी।

ये भी पढ़े : अपनी बोल्ड तस्वीरों से पलक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

ये भी पढ़े : कंगना का बयान क्यों बना उनके गले की हड्डी

इस पर सलमान, रुबीना को बीच में ही टोकते हुए कहते कि ‘मैडम मैं आपसे बहुत तमीज से बात कर रहा हूं। मैं यहां कोई कंटेस्टेंट नहीं हूं ये गलत है और आपको भारी पड़ेगा।’ प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘रुबीना की बिग-बॉस से बगावत को क्या अंजाम देंगे सलमान खान।’

ये भी पढ़े : कौन है ये एक्टर जिस पर लगा है रेप और गर्भपात आरोप

ये भी पढ़े : Bigg Boss 14: हिना खान को इंप्रेस करने के लिए राहुल वैद्य ने कर दी ये हरकत, देखें वीडियो

गौरतलब है कि, पहले वीकेंड के वार में सलमान खान, रुबीना दिलैक की तारीफ करते नजर आए थे। सलमान खान ने कहा था कि रुबीना काफी अच्छा गेम खेल रही हैं। लेकिन, दूसरे वीकेंड के वार में ही सलमान उन पर भड़कते दिख रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com