न्यूज डेस्क
बिग बॉस 13 इन दिनों अपने अंतिम दौर में है। बिग बॉस के फिनाले में अब करीब दो हफ्ते ही बचे हुए है। ऐसे में सभी सदस्य फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं। इसमें कुछ सदस्य पहले ही बिग बॉस के बीबी एलीट क्लब में शामिल होकर फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं। इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और असीम रियाज हैं।
जबकि दूसरी तरफ पारस छाबड़ा, आरती, माहिरा शर्मा और शहनाज अभी भी फिनाले में जगह बनाने के लिए जंग लड़ रहे हैं। इसी जंग में सिद्धार्थ कुछ ऐसा करने वाले हैं जिसकी वजह से पारस इमोशनल हो जाएंगे।
फिनाले में जगह बनाने के लिए बिग बॉस घर में एक टास्क देने वाले हैं। इसके जरिए बीबी एलीट क्लब में शामिल सदस्यों को घर के बाकी बचे सदस्यों में से एक को इम्युनिटी दिलाने का मौका मिलेगा। इस टास्क में रश्मि, सिद्धार्थ और आसिम, इम्युनिटी दिलाने के लिए एक-एक सदस्य का नाम चुनते हैं।
आसिम आरती का नाम चुनते हैं तो वहीं रश्मि शहनाज को बचाने के लिए कहती हैं। जबकि पारस को बचाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं। फिर क्या था टास्क होता है और टास्क में सिद्धार्थ जीत जाते हैं और पारस को बचा लेते हैं। यही देखकर पारस इमोशनल हो जाते हैं और रो पड़ते हैं।
वहीं, दूसरी तरफ आरती और शहनाज, सिद्धार्थ के इस फैसले से थोड़े निराश नजर आते हैं। इसलिए शहनाज अपने दिल की बात सिद्धार्थ से कही हैं। सिधार्थ के टास्क जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा टॉप 5 में पहुंच गये हैं जबकि आरती, माहिरा और शहनाज अब भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ रही हैं।