Monday - 28 October 2024 - 12:46 PM

टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवि शास्त्री हुए कोरोना पॉजिटिव

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में है। टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है।

आज टेस्ट मैच का चौथा दिन है और इस बीच, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वह आइसोलेशन में है।

रवि शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

 

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अरूण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का पिछली शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है और यह लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे.’

यह भी पढ़ें : तालिबान को लेकर अमेरिकी जनरल ने क्या चेतावनी दी?

यह भी पढ़ें : महापंचायत में किसानों का उमड़ा जनसैलाब

यह भी पढ़ें :  आपको लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन नकली तो नहीं?

इन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है और ये सभी होटल में रहेंगे। ये लोग टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com