जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके हैं। दरअसल दीपक चाहर के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही खिलाड़ी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हुए है। सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और उन्हें टीम मैनेजमेंट ने टी-20 सीरीज के लिए अनफिट करार दिया है।
ऐसे में सूर्यकुमार यादव के बाहर होने से भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका कहा जा रहा है क्योंकि सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था। बीसीसीआई ने बताया है कि सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।वहीं दीपक चाहर भी अनफिट पाये गए है। ऐसे में वो आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में बॉलिंग के लिए रनअप लेते वक्त दीपक की दाईं जांघ में खिंचाव हुआ था।
इसके बाद उनको डगआउट भेज दिया गया था। बीसीसीआई ने सूर्यकुमार और चाहर के चोट को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी है लेकिन इन दोनों को रिप्लेसमेंट एलान नहीं किया है क्योंकि दीपक की गैरमौजूदगी में स्क्वॉड में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह समेत पहले से ही कई तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में बोर्ड किसी और को मौका नहीं देना चाहता।
टी: 20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, \ संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, , दीपक हुड्डा, आर जडेजा,युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद, सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान
टी-20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निशान्का, कुशाल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चांडीमल, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिसारा, जनिथ लियानेग, वानिंदु हसारंगा, चमाकि करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीश तिक्षाणा, जेफ्री वंडरसे, प्रवीण, जयाविकरामा, एशियन डेनिएल (मंजूरी बाकी)