जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लगातार अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए है। इतना ही नहीं उनका गुट असली शिवसेना होने का दावा भी कर रही है। इसी के तहत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को बताया था कि शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उनके इस एलान के बाद शिंदे गुट के नेता शेवाले शिंदे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दुबई से लौटी 26 वर्षीय महिला ने राहुल शेवाले पर रेप का गम्भीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। इतना ही नहीं उसने सीएम शिंदे को लेटर लिखकर शिकायत की है और एक्शन लेने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें : तो क्या नरिंदर बत्रा के IOA से इस्तीफा की ये हैं असली वजह?
उधर, पुलिस ने इस पूरे मामले पर कहा है कि सांसद ने आरोपों से इनकार किया है। पुलिस को मामले में शिकायत मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में दी गई है। हालांकि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो 26 साल की एक महिला ने शिवसेना के लोकसभा सांसद राहुल शेवाले पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
हालांकि इस पूरे मामले से सांसद ने किनारा किया है और आरोप से इनकार किया। वहीं एक अधिकारी की माने तो महिला ने उपनगरीय मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में शेवाले के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की जांच की गई है।
यह भी पढ़ें : SEX वर्कर्स को लेकर SC ने क्या जारी किए सख्त निर्देश?
यह भी पढ़ें : गेहूं-चीनी के निर्यात पर पाबंदी के बचाव में बोले केंद्रीय मंत्री गोयल
यह भी पढ़ें : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा पर पाकिस्तान ने क्या कहा?
शेवाले ने मीडिया को दिए बयान में बलात्कार के आरोप का खंडन किया और शिकायत को उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के उद्देश्य से एक साजिश करार दिया।