जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को पंजाब से असंतुष्ट कांग्रेस के वरिष्ठï नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी को अलविदा कह दिया।
जाखड़ ने फेसबुक लाइव के जरिए इसकी घोषणा की। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी जा रही है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्र भक्त युवा या डिग्री धारक युवा : क्या राष्ट्रीय गौरव न्यूनतम 36% ही होना चाहिए?
यह भी पढ़ें : गेहूं के निर्यात पर भारत ने तत्काल प्रभाव से लगाया प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : एमपी के गुना में काले हिरण के शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 3 पुलिसकर्मियों की मौत
जाखड़ ने कहा कि मेरे परिवार की तीन पीढिय़ा पचास साल से कांग्रेस की सेवा में लगी रही, बावजूद इसके “पार्टी लाइन पर नहीं चलने” के लिए मुझसे पार्टी के सभी पदों को छीन लिया गया। इससे मेरा दिल टूट गया था।
सुनील जाखड़ ने अपने मन की बात कहने के लिए फेसबुक पर LIVE जाने से कुछ घंटे पहले ही अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस को हटा दिया था। यह उनकी भविष्य की कार्रवाई का संकेत था।
यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को दी बड़ी राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें : लालू की बड़ी बहू पहुँची हाईकोर्ट, तेज प्रताप को अदालत से मिला नोटिस
सुनील जाखड़ को उनके “पार्टी विरोधी” बयानों के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले कि अनुशासन विरोधी समिति ने उन्हें सर्वदलीय पदों से हटाने का फैसला किया।