जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक यूपी में कानपुर से विधायक रहे अजय कपूर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. अजय कपूर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव थे. कांग्रेस ने उन्हें बिहार के सह प्रभारी अजय कपूर की जिम्मेदारी भी दी थी. कानपुर से विधायक रह चुके अजय कपूर को कांग्रेस कानपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती थी.
बता दे कि अजय कपूर 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. वह साल 2002 से 2017 तक विधायक रहे. अजय कपूर कानपुर की गोविंद नगर और किदवई नगर सीट से विधायक रहे.
बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा ने अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया है.