Monday - 28 October 2024 - 8:36 AM

बसपा को बड़ा झटका, सपा में शामिल हुए 6 विधायक

जुबिली न्यूज डेस्क

समाजवादी पार्टी ने आज बसपा और भाजपा को बड़ा झटका दिया। दरअसल बसपा के 6 निलंबित और बीजेपी का एक विधायक आज सपा में शामिल हो गए।

इन सभी नेताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जनाक्रोश इतना अधिक है कि आने वाले समय में बीजेपी का सफाया हो जाएगा।

अखिलेश यादव ने आगे कहा, बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो समाजवादी पार्टी में आना चाहते हैं। आने वाले समय में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं किया। बीजेपी ने वादा किया था कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन आय तो दोगुनी नहीं हुई बल्कि महंगाई जरूर दो गुनी हो गई।

यह भी पढ़ें : सवालों के घेरे एनसीबी, 5 मामले और सबमें एक ही गवाह

यह भी पढ़ें :  सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप 

उन्होंने कहा कि आज किसान ये जानना चाहता है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी। प्रदेश के किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकार ने अधिकतम मूल्य पर धान की खरीद का वादा किया था लेकिन आज उत्तर प्रदेश का किसान के धान की खरीद नहीं हो पा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि झांसी और मथुरा में मेट्रो बनेगी, लेकिन कहीं मेट्रो नहीं

बनी. सिर्फ उन्हीं शहरों में मेट्रो का काम हुआ है, जो सपा काल में पास हुए थे।

यह भी पढ़ें : जेल से रिहा हुए आर्यन खान

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस को लेकर ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने 2017 में लोक कल्याण संकल्प पत्र बनाकर कूड़े में फेंक दिया। बीजेपी पन्ना प्रभारी तो बनाती है, लेकिन अपने ही बनाए पन्ने को नहीं पढ़ा।

बसपा के ये विधायक हुए सपा में शामिल

1- असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)
2- असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़),
3- मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद),
4- हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज),
5- हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर),
6- सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com