जुबिली न्यूज डेस्क
जबलपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में बम फिलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 13 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्लास्ट फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में हुआ.
दरअसल, जबलपुर के आयुध निर्माणी खमरिया में आर्डिनेंस फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में आज सुबह करीब 10:45 पर भीषण ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान अचानक से तेज धमाका हो गया, जिससे 12 से ज्यादा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. वहीं, दो लोगों की मौत हो गई. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मलबे में भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इसके लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में थाउजेंड पाउडर बम तैयार किया जाता है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना करती है. हादसे में पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई है.
आयुध निर्माणी खमरिया से लगे करीब 5 किलो मीटर के एरिया में धमाके की आवाज गूंजी. रहवासियों को ऐसा लगा, जैसे भूकंग आ गया और लोग धमाके की आवाज सुनते ही अपने घरों से बाहर निकल आए. ग्राम मानवेगांव, चंपानगर, नानक नगर सहित अनेक गांवों के लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
ये भी पढ़ें-अमेठी: पत्नी ने चार प्रेमियों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
इधर हादसे के बाद घायलों को देखने के लिए कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी देखने पहुंचे. उन्होंने घायलों से बातचीत की. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को उचित इलाज के निर्देश दिए. बता दें, घायलों में कर्मचारी रणधीर, श्यामलाल और चंदन की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासनिक अफसर पहुंचे और जांच जारी है.