स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिग बैश में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विकेट चटकाने के बाद उनका जश्न मनाने का अंदाज बेहद खतरनाक है। इतना ही नहीं उनकी इस हरकत पर क्रिकेट फैंस भी नाराज नजर आ रहे हैं। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलने वाले हैरिस ने सिडनी थंडर के खिलाफ विकेट लेने के बाद बेहद अजीब सा इशारा किया है।
https://twitter.com/StarsBBL/status/1212615663224668160
इसको लेकर काफी बवाल मच गया है। हैरिस विकेट लेने के बाद हवा में छलांग लगाते हैं, यहां तक सबकुछ सही लग रहा है लेकिन इसके वह बेहद खास अंदाज में हाथ को तिरछा करके गले के सामने से इस तरह ले जाते हैं मानो किसी का गला रेत रहे हों।
https://twitter.com/StarsBBL/status/1212615663224668160
इसको लेकर क्रिकेट फैंस भी खफा नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिडनी थंडर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये हैं। उन्होंने अब तक तीन मुकाबले में दस विकेट चटकाये हैं लेकिन गला काटना के इशारे को लेकर वो विवाद में फंस गए है और उनकी इस हरकत से क्रिकेट फैंस भी काफी हैरान और गुस्से में है। सोशल मीडिया पर उसकी इस हरकत पर एक फैंस ने लिखा है कि विकेट लेने के बाद हर बार गला काटने का इशारा करना क्या जरूरी है। हालांकि इस मामले इस गेंदबाज ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।