न्यूज़ डेस्क
जम्मू। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को एक बस से करीब 14 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। यह आरडीएक्स जम्मू के बस स्टैंड स्थित एक होटल के पास बरामद किया गया है। सुबह पांच बजे बिलावर से बस चली।
इस दौरान महिला के साथ एक व्यक्ति बस चालक के पास आया। थोड़ी देर तक बस चालक से बात करने के बाद दोनों ने उस बैग को बस कंडेक्टर को सौंप दिया। कंडेक्टर ने उक्त बैग को बस की सीट के नीचे रख दिया।
जांच के दौरान जम्मू पुलिस और सेना के सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश को नाकाम किया है। यहां पर एक बस स्टैंड के पास बस से 15 किलो विस्फोटक मिला है। विस्फोटक बैग से मिला है। कठुआ में बिलावर में बस के कंडक्टर को बैग दिया गया था।
सेना ने जानकारी के आधार पर बस का पीछा किया, जिसे जम्मू स्थित मॉडल एकेडमी के पास सेना से पकड़ा। बताया जा रहा है कि बरामद किया गया आरडीएक्स 14 किलो है। पुलिस ने बस चालक, कंडेक्टर समेत बस को कब्जे में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।