Monday - 28 October 2024 - 2:21 AM

पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, 2 किलोवॉट तक के सभी बकाया बिल माफ

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब में कांग्रेस में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया।

मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार दो किलोवॉट तक बिजली इस्तेमान करने वाले लोगों के बकाया बिल माफ कर देगी। जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें फिर से जोड़ दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार करीब 1200 करोड़ का बिजली बिल सरकार भरेगी। इससे राज्य के 53 लाख किसानों को फायदा होगा। गांव के सरपंच दोबारा कनेक्शन जुड़वाने में मदद करेंगे। सरकार का यह फैसला आज से ही लागू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : मुफ्ती का दावा, फिर किया गया उन्हें नजरबंद

यह भी पढ़ें : इस्तीफे के बाद सिद्धू ने अपने वीडियो संदेश में क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  सिद्धू के नखरे नहीं सहेगी कांग्रेस, विकल्प पर हो रहा विचार

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पार्टी का जो हेड होता है, उसे परिवार में अपनी बात रखनी होती है। मैंने सिद्धू साहब से फोन पर बात की है, पार्टी सुप्रीम होती है। उन्हें आकर बात करने को कहा है, सरकार पार्टी की नीति पर ही चल रही है और आज या कल में बात हो जाएगी।

चन्नी ने आम आदमी पार्टी को दिया झटका

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चन्नी ने यह ऐलान कर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने आम लोगों की दुखती रगों में से एक ‘बिजली बिल’ पर एक वादा किया था। अब बिजली बिलों पर ही सीएम चन्नी ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट से सियासत तक हर जगह छोड़ने में माहिर है गुरू

यह भी पढ़ें : CBI के सवालों पर आनंद गिरी की हाँ या ना

यह भी पढ़ें :  IPL : रंग में लौटे हार्दिक, रोमांचक मैच में मुंबई ने मारी बाजी

मालूम हो कि पंजाब समेत बाकी राज्यों में भी आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली देने का वादा किया था। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने कई मौकों पर कहा कि दिल्ली की तरह इन राज्यों में भी सरकार बनने पर फ्री बिजली देंगे। पंजाब के लिए AAP ने वादा किया था कि अगर सरकार बनी तो वह लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे। आम आदमी पार्टी के इस वादे ने पंजाब में राजनीतिक बैचेनी बढ़ा दी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com