जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अपने घर पर ‘जबरिया रिटायर’ का पोस्टर लगाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल उन्होंने फैसला किया है वो राजनीति में एंट्री लेंगे। उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है और बताया है कि वो अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
इतना ही नहीं अगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।अमिताभ ठाकुर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि ‘कल सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लडऩे की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए कह रहे हैं।
सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वो जहां से भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मैं निश्चित रूप से उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा।
वीडियो में अमिताभ ठाकुर कह रहे हैं कि ‘सीएम के रूप में योगी के द्वारा तमाम अलोकतांत्रिक, विभेदकारी, दमनकारी कार्य किए गए और नीतियां बनाई गई।
इन सबके के विरोध में मैंने निर्णय लिया है कि सीएम योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से उनके खिलाफ मैं चुनाव लड़ूंगा।’अमिताभ ने कहा कि यह उनके लिए सिद्धांतों की लड़ाई है, जिसमे वे गलत के खिलाफ अपने विरोध को प्रकट करेंगे।
कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा. pic.twitter.com/41zhECPKXP
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 14, 2021
इससे पहले कल भी एक ट्वीट किया था और कहा था कि कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाइए। विचार बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझे में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा।’
यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने गया था युवक, भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला
यह भी पढ़ें : जातिगत जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को साबित किया “बेचारा”
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त को 300 NSG कमांडो के घेरे में रहेगा लाल किला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए
बता दें कि यूपी में अगले साल चुनाव होने वाला है। ऐसे में यहां पर राजनीति सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। अब अमिताभ ठाकुर के इस ऐलान के बाद देखना होगा कि बीजेपी इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देती है।