Tuesday - 29 October 2024 - 4:16 AM

भागवत का बड़ा ऐलान, मुस्लिम बस्तियों में…

जुबिली न्यूज डेस्क

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का चित्रकूट में चले रहे चिंतन शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा ऐलान किया।

चित्रकूट में 9 जुलाई से शुरू हुए इस शिविर में कई बैठके आयोजित की गई, जिसमें कई छोटे-बड़े कई बदलाव भी किए गए। कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी यह शिविर महत्वपूर्ण रहा।

इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बंगाल और मुस्लिम समुदाय को जोडऩे को लेकर भी बड़ा फैसला लिया।

मंगलवार को विविध संबद्ध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री ऑनलाइन माध्यम से शिविर में शामिल हुए, जिसके साथ ही शिविर का समापन हुआ।

इस बैठक में बंगाल को तीन खंडों में विभाजित करने का फैसला लिया है। अब से दक्षिण बंगाल का मुख्यालय कोलकाता, मध्य बंगाल का मुख्यालय वर्धमान और उत्तर बंगाल का मुख्यालय सिलीगुड़ी होगा। इसके अलावा दायित्वों में कई बदलाव किए गए हैं।

क्षेत्र प्रचारक प्रदीप जोशी को अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। अब उनका मुख्यालय चंडीगढ़ होगा। वहीं भैया जी जोशी अब संघ की ओर से विश्व हिंदू परिषद के संपर्क अधिकारी होंगे।

इसके अलावा डॉक्टर कृष्ण गोपाल को विद्या भारती का संपर्क अधिकारी बनाया गया है, जबकि सर कार्यवाहक अरुण कुमार संघ और भाजपा के बीच समन्वयक का काम देखेंगे।

यह भी पढ़ें :   पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, कौन निभायेगा लीड रोल?

यह भी पढ़ें :   दिल्ली वालों का खत्म हुआ मानसून का इंतजार

यह भी पढ़ें :  लालू के इस कदम से बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी

शिविर के समापन के मौके पर आरएएस ने बड़ा फैसला लिया है। संघ अब देशभर में मुस्लिम बस्तियों में भी अपनी शाखाएं खोलेगा। साथ ही संघ के कार्यकर्ता हिन्दू के साथ अब मुस्लिम लोगों को भी संघ से जोडऩे की कोशिश करेंगे।

इसके अलावा संघ ने सोशल मीडिया पर भी सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया है। इसके लिए संघ आईटी सेल स्थापित करेगा, जिसमें आईआईटी पासआउट नौजवानों को मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-कोविड की अलग वैक्सीनों के डोज लेना खतरनाक

यह भी पढ़ें :  कोरोना टीका को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा-जुमला बन…

यह भी पढ़ें :  सिद्धू का ये ताजा बयान क्या फिर दिखा रहा है ‘AAP’ प्रेम

मालूम हो 9 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित की गई बैठक में 9 और 10 जुलाई को क्षेत्र प्रचारकों की बैठक का आयोजन किया गया था।

10 और 11 जुलाई को प्रांत प्रचारकों की बैठक का आयोजन किया गया था तो 11 जुलाई को आयोजित बैठक में क्षेत्र प्रचारकों और प्रांत प्रचारकों की बैठक से निकले निष्कर्ष पर चर्चा की गई।

इसके साथ ही संघ की भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद मंगलवार को चिंतन शिविर का समापन किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com