जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. रामनगरी अयोध्या ने गुप्तार घाट पर बड़ा हादसा हुआ है. सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए हैं. डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह परिवार आगरा से दर्शन करने अयोध्या आया था.
मिली जानकारी के अनुसार आगरा के सिकंदरा क्षेत्र का एक परिवार अयोध्या में दर्शन के लिए आया था. गुप्तार घाट में स्नान कर रहे 15 लोग अचानक से गहरे पानी में डूबने लगे. गोताखोरों ने तत्काल रेस्क्यू के लिए पानी में छलांग लगाईं. तीन लोगों को सुरक्षित पानी से निकाल लिया गया जबकि 12 लोग गहरे पानी में डूब गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुप्तार घाट पर एक परिवार के डूब जाने की खबर पाकर अयोध्या के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँचने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि डूबे हुए लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए पीएसी के गोताखोरों को पानी में उतारने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने दिखाया सरकार को आइना, बधाई लीजिये लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है
यह भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट ने पेश की किसानों के लिए एक लाख करोड़ की योजना
यह भी पढ़ें : योगी सरकार बनायेगी यूपी की अलग जनसँख्या नीति
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँच गई है. पानी में डूबे हुए लोगों के रेस्क्यू के लिए गोताखोर अपनी कोशिश में लगे हुए हैं.