जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेत में खेलने के दौरान एक बच्चे की खेत जोतने वाली एक मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दरअसल जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त बच्चे के परिजन भी पास में ही मौजूद थे। लेकिन वह अपने बच्चे को बचा नहीं सके।
मासूम के कल्टीवेटर में फंसते ही हो गए कई टुकड़े
घटना बांसवाड़ा की आंबापुरा की बड़ी बदरेल क्षेत्र की है। यहां का रहने वाला एक परिवार अपने 7 साल के बेटे गोविंद के साथ खेत में था। गोविंद पहले तो खेत की मेड़ की तरफ था। लेकिन खेत में ट्रैक्टर चलता देख उसका भी मन हुआ कि वह ट्रैक्टर पर बैठे। इसके बाद उसे ट्रैक्टर पर बिठा लिया गया। लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। पहले तो वह ट्रैक्टर की चपेट में आया और फिर कल्टीवेटर की। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े भी हो गए। जैसे किसी परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें-सीएम भगवंत मान ने बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आदिवासी इलाका होने के चलते पहले समझौता होगा और इसके बाद अंतिम संस्कार किया।
ये भी पढ़ें-सिद्धारमैया कैबिनेट की पहली बैठक में 5 बड़े वादे होंगे लागू
मौत का खतरनाक हथियार है थ्रेसर
राजस्थान में इस तरह का यह पहला कोई हादसा नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान में कई ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं जहां खेत में काम करने के दौरान कल्टीवेटर या फिर थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से किसी की मौत हो जाती हो। राजस्थान में इस साल की चार महीनों में ही करीब आधा दर्जन लोगों की मौत इन्हीं कारणों से हो चुकी है। थ्रेसर में फंस जाने के बाद तो इंसान का कचूमर सा बन जाता है।