जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका के जो बाइडेन एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल दोबारा राष्ट्रपति बनने की चाहत रखने वाले जो बाइडेन की सेहत को लेकर समय-समय पर कहा जाता है कि उनकी तबीयत सही नहीं चल रही है।
अक्सर वो कुछ भी बोल देते हैं। इसका ताजा उदाहरण तब मिला जब अमेरिका में नाटो की मीटिंग चल रही है. इसमें बाइडेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को राष्ट्रपति पुतिन के रूप में पेश कर दिया।
उन्होंने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को भी डोनाल्ड ट्रंप कह डाला। इसके बाद एक बार फिर उनको पद से हटाने की मांग तेज हो गई और उनकी जगह कमला हैरिस का नाम प्रस्तावित किया जा रहा है।
इसके पीछे उनकी खराब सेहत का हवाला दिया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्रंप बोल दिया। जब यह पूछे जाने पर कि उन्हें उनकी सेकेंड इन कमांड (उपराष्ट्रपति हैरिस) को लेकर क्या चिंताएं होंती अगर वह उनकी जगह चुनाव मैदान में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़तीं। बाइडेन ने कहा, देखिए मैं उपराष्ट्रपति ट्रंप को उपराष्ट्रपति के रूप में नहीं चुनता।
क्या मुझे लगता है कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं जबकि इससे पहले गलती से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को ‘राष्ट्रपति पुतिन’ कह दिया।
इस सब चीजों को देखते हुए उनको हटाने की मांग तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि उनकी कमला हैरिस को कमान सौंप देनी चाहिए। हालांकि बाइडेन कुर्सी छोडऩे के मुड में नहीं है और चुनाव भी लडऩे की तैयारी कर रहे हैं।