Wednesday - 30 October 2024 - 11:09 PM

बाइडेन ने 1.2 ट्रिलियन डॉलर के बिल को दी मंजूरी

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 1.2 ट्रिलियन डॉलर के बुनियादी ढांचा विधेयक को मंज़ूरी दे दी है। इस विधेयक को उनकी सरकार के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

सोमवार को व्हाइट हाउस में इस बिल पर हस्ताक्षर करने के समारोह के दौरान डेमोक्रेट्स ने दोनों प्रमुख दलों के सांसदों से कहा, “आज, आखिरकार हम इसे करने में कामयाब रहे।”

इस विधेयक को इसी महीने वर्जीनिया में चुनाव हारने का दोषी ठहराते हुए बाइडन की डेमोक्रेडिक पार्टी में मतभेद हो गया था।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने से पहले अपने भाषण में कहा, “अमेरिकी लोगों के लिए मेरा संदेश है कि अमेरिका फिर आगे बढ़ रहा है।”

इसे ‘पीढ़ी में एक बार खर्च’ करने जैसे बिल के रूप में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें :  मोदी के मंत्री बोले-अमेरिका में तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, हमें जिम्मेदार…

यह भी पढ़ें :   लखीसराय में बड़ा हासदा, ट्रक-कार की टक्कर में 6 की मौत

संसद ने इसमें अगले आठ सालों में हाइवे, सड़कों, पुलों को अपग्रेड करने, यात्री रेल नेटवर्क और सिटी ट्रांजिट सिस्टम को आधुनिक बनाने में 550 अरब डॉलर खर्च करने का वादा किया है।

स्वच्छ पेय जल, तेज गति इंटरनेट और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग पॉइंट के एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के लिए इसमें अलग से प्रावधान है।

इसे अमेरिकी बुनियादी ढांचे में अब तक का सबसे बड़ा खर्च बताया जा रहा है।

इसमें कई मदों से खर्च किए जाएंगे जिसमें कोरोना महामारी के दौरान नहीं खर्च किए जा सके आपातकालीन राहत कोष, क्रिप्टोकरेंसी पर नया टैक्स और अन्य छोटे स्रोत शामिल हैं।

अमेरिकी संसद में बड़े पैमाने पर खर्च का एक और बिल विचाराधीन है।

डेमोक्रैट्स को बुनियादी ढांचा विधेयक के साथ ही ‘बिल्ड बैक बेटर बिल’ के नाम से इस दूसरे विधेयक के भी पारित होने की उम्मीदें थी, लेकिन संसद में उसे यह कहते हुए प्रतिरोध का सामना करना पड़ा कि संसद का बजट ऑफिस (सीबीओ) पहले यह अनुमान लगाया जाए कि इससे देश पर कर्ज कितना बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें :  T20 WC Final, Aus Vs Nz : ऑस्ट्रेलिया बना नया चैम्पियन 

यह भी पढ़ें :   राहुल के ‘हिंदू और हिंदुत्व में फर्क’ वाले बयान पर मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रिया : कोरोना वैक्सीन की डोज पूरी नहीं लेने वालों के लिए लगा लॉकडाउन 

इस महीने की शुरुआत में जो बाइडन ने वर्जीनियाई गवर्नर के चुनाव में डेमोक्रेट्स के खिलाफ या नतीजा उनके राष्ट्रपति पद पर आया फैसला मानने से इनकार किया था।

हालांकि उन्होंने ये स्वीकार किया था कि अगर चुनाव से पहले संसद बुनियादी ढांचों पर खर्च करने वाला ये विधेयक पास हो जाता तो मददगार होता।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com