जुबिली स्पेशल डेस्क
कभी डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल उनकी गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही जो पहले हुआ करती थी। इस वजह से भारतीय क्रिकेट से भी उनका आउट कर दिया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें उनका नाम गायब है। उनकी जगह यूपी के तेज गेंदबाज शिवम मावी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इससे ये पता चलता है कि बीसीसीआई अब आगे की सोच रहा है। इस वजह से वो पीछे मुडकर नहीं देखेंगा।
अगर आपको याद होगा कि कुछ इसी तरह से प्रवीण कुमार के करियर पर ब्रेक लग गया था लेकिन उनमें और भुवी में जमीन आसमान का फर्क है।
देश में क्रिकेट को नजदीक से कवर करने वाली क्रिकइंफो की माने तो चयन के लिए जो बैठक की गई, उसमें भुवनेश्वर कुमार के नाम पर चर्चा भी नहीं हुई।
इससे ऐसा लगता है कि भुवी अब बीसीसीआई के आगे के प्लान का हिस्सा नहीं है। दरअसल असल भुवी की उल्टी गिनती तब शुरू हो गई जब एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के बैटर ने 19वें ओवर में कुल 19 रन बटोरे। इसके बाद मामला यही नहीं रूका बल्किश्रीलंका के खिलाफ भी भुवी ने अपने आखिरी ओवर में 14 रन दे डाले। भुवनेश्वर नई गेंद से तो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन डेथ ओवरों में उनका खेल अब खत्म हो गया है।
भुवनेश्वर कुमार इस साल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे लेकिन इसके बावजूद उनकी गेंदबाजी पहले जैसा नहीं रही। उन्होंने 32 टी20 मैचों में 37 विकेट चटकाए। उनकी बेस्ट गेंदबाजी 4 रन खर्च कर 5 विकेट था। इस साल ओवरऑल की बात करें तो आयरलैंड के युवा पेसर जोशुआ लिटिल सबसे ज्यादा 39 विकेट चटकाए।