प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. भारत-चीन सीमा पर तनाव के मद्देनज़र अयोध्या में राम मन्दिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को टाल दिया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सीमा पर शहीद हुए वीरों के परिवारों के लिए धैर्य व शक्ति की प्रार्थना की है.
ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिन्दू परिषद के नेता चम्पत राय ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण का काम फिलहाल दो जुलाई को शुरू नहीं होगा. अभी देश की सुरक्षा के बारे में सोचने का समय है. हालात सामान्य होने पर नई तारीख घोषित की जायेगी. उल्लेखनीय है कि राम मन्दिर के भूमि पूजन समारोह में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम के मद्देनज़र आज 18 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमि पूजन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या जाने वाले थे.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में अब कोई रोड़ा नहीं, जल्द ही टेंट से आजाद होंगे रामलला: महंत नृत्यगोपाल
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के इस नेता ने दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं की बढ़ा दी धड़कनें
यह भी पढ़ें : जेल में ‘लल्लू’ को सता रही थी मजदूरों की चिंता, खुद बताया कैसे कटे 27 दिन ?
यह भी पढ़ें : यूपी छोड़ने पर क्यों विवश हैं हज़ारों सिख
विहिप नेता चम्पत राय ने बताया कि अस्थाई मन्दिर में विराजमान होने के बाद रामलला का दर्शन करने के लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी 17 जून को अयोध्या गए थे. इस मौके पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाईट का शुभारम्भ कर दिया है. इस वेबसाईट में भगवान राम के मंदिर निर्माण से सम्बंधित हर जानकारी को अपलोड किया गया है.