Friday - 25 October 2024 - 3:33 PM

भोपाल : कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से 4 मासूमों की मौत, बचाए गए 36 नवजात

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार रात आग लगने से चार मासूमों की मौत हो गई, जबकि 36 नवजातों को बचा लिया गया है।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में लग गए।

अधिकारियों के मुताबिक आग अस्पताल के एक सामान्य वार्ड और एक एनआईसीयू वार्ड में लगी थी। इस वार्ड में 40 में से 36 शिशुओं को बचा लिया गया, जबकि चार की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  राफेल डील में नया खुलासा, बिचौलिए को घूस में दिए गए 65 करोड़

यह भी पढ़ें :   छत्तीसगढ के सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत 

घटना का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर तुरंत पहुंच गए। जहां उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट लग रहा है।

मंत्री ने यह भी बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे, तब तक लाइटें बुझ चुकी थीं और वार्ड में धुआं भर गया था, जिससे देखना मुश्किल हो गया था।

मंत्री सारंग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- “हमारी प्राथमिकता शिशुओं को बचाना था और हमने उन्हें अपने हाथों से बगल के वार्ड में पहुंचाया। इन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर इस अग्निकांड की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा- “तीन बच्चों को बचाया नहीं जा सका, क्योंकि वे पहले से ही गंभीर रूप से बीमार थे। चौहान ने मौतों को असहनीय दर्द बताते हुए कहा कि क्या गलत हुआ, इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे”।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट : सेलेक्शन के नाम पर ‘स्कैम’, खिलाड़ी से वसूले 10 लाख

यह भी पढ़ें :  आरटीआई में खुलासा, भारत में 33 लाख से अधिक बच्चे कुपोषित

एक और ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है।

वहीं मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा ने कि इस इमारत में यह दूसरी घटना है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन इन घटनाओं के कारणों की पूरी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

फतेहगढ़ फायर स्टेशन के प्रभारी जुबेर खान ने कहा कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक वार्ड में आग लगी, जिसमें आईसीयू है, रात करीब 9 बजे 8-10 दमकल गाडयि़ों को घटनास्थल पर भेजा गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com