जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में सुर्खियों में रहे मुस्कान-साहिल मर्डर केस ने जहां हर किसी को झकझोर कर रख दिया, वहीं अब इस सनसनीखेज हत्याकांड पर भोजपुरी गाना भी रिलीज हो गया है। ‘ड्रम में राजा’ टाइटल से लॉन्च हुए इस गाने ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। गाने में पति-पत्नी के विवाद को नीले ड्रम और सीमेंट के ज़रिए खत्म करने का तंज कसा गया है, जैसा कि इस केस में हुआ था।
गाने में क्या है खास?
गाने में पत्नी अपने पति को धमकी देती नजर आ रही है कि अगर उसका मन नहीं बदला, तो वह भी उसे ड्रम में भर देगी। गाने को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने आवाज दी है। 6 अप्रैल को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 30,000 से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और करीब 1,000 लोगों ने इसे लाइक किया है। दिलचस्प बात यह है कि गाने के डिस्क्रिप्शन में इंस्टाग्राम रील बनाने की अपील भी की गई है।
कमेंट्स में नाराज़गी
हालांकि, दर्शकों का रिएक्शन मिला-जुला है। जहां कुछ लोग गाने का मजाकिया अंदाज़ पसंद कर रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स ने इसे “बकवास” करार देते हुए कहा है कि इतनी गंभीर घटना का मजाक नहीं बनाना चाहिए। अब ये वीडियो यूट्यूब के उस पेज पर उपलब्ध नहीं है, जहां से इसे पहले अपलोड किया गया था।
ये भी पढ़ें-तमन्ना भाटिया ने ट्रेलर लॉन्च पर खोले दिल के राज, बोलीं- “मुश्किल वक्त में सहारा खुद बनो!”
क्या था मुस्कान-साहिल हत्याकांड?
मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। पहले सौरभ की हत्या की गई, फिर उसके शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया गया। हत्या के बाद मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो इस खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ।