जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नक़ल करते तो कई कामेडियन मिल जायेंगे लेकिन लालू यादव के अलग अंदाज़ और सभी दलों में उनकी स्वीकार्यता उन्हें फ़िल्मी पर्दे पर लाने वाली है. लालटेन के नाम से लालू यादव पर भोजपुरी फिल्म बनाई जा रही है.
भोजपुरी अभिनेता यश कुमार लालू यादव का किरदार निभाएंगे तो स्मृति सिन्हा राबड़ी देवी का किरदार अदा करेंगी. इस फिल्म को काफी रिसर्च के बाद बनाया जा रहा है. इसमें लालू प्रसाद यादव की छात्र राजनीति के सफ़र को भी दिखाया जायेगा. छात्र राजनीति के बाद बिहार की राजनीति में कदम रखने और लम्बा संघर्ष करने के बाद अपना मुकाम बनाते लालू यादव इस फिल्म में सिलसिलेवार देखने को मिलेंगे.
यश कुमार का कहना है कि लालू यादव के किरदार को लोग पसंद करें इसके लिए उन्होंने इस किरदार में डूबने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि लालू यादव को पसंद करने वालों को यह फिल्म भी खूब पसंद आयेगी.
इस फिल्म में लालू यादव मुख्यमंत्री के रूप में तो दिखेंगे ही साथ ही किस तरह से उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में अपना मुकाम बनाया यह भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : CWC की बैठक में गांधी परिवार ने कहा, हम हर त्याग के लिए तैयार
यह भी पढ़ें : डायन बताकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : रालोद के यूपी अध्यक्ष ने की आरोपों की बरसात फिर दे दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : एनडीए के साथ जाने की बात पर क्या बोले ओमप्रकाश राजभर
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार में उड़ा होली का गुलाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते