न्यूज़ डेस्क
हैदराबाद। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चंद्रशेखर आजाद लंगरहाउस पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले इलाके में CAA-NRC के विरोध में आयोजित किए गए एक प्रदर्शन में शामिल थे। पुलिस ने बताया है कि प्रदर्शनकारियों को आयोजन के लिए अनुमति नहीं थी।
पिछली बार चंद्रशेखर आजाद को 20 दिसंबर को दरियागंज इलाके से हिरासत में लिया गया था। दरियागंज इलाके में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा के सिलसिले में एक मामला उन पर दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़े: एक ‘घर’ जो दे रहा संविधान की सीख
ये भी पढ़े: प्रदर्शन के दौरान लखनऊ के घंटाघर पर फहरा तिरंगा
Hyderabad Police: Chandrashekar Azad has been detained ahead of his participation in a protest against CAA and NRC under Lungerhouse police station limits. The protesters didn’t have any police permission for the protest. https://t.co/LNdzJ6WQME pic.twitter.com/7IMtgFVoBG
— ANI (@ANI) January 26, 2020
‘सरकार CAA-NPR-NRC पर दे रही झूठ को हवा’ शुक्रवार को समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वह संशोधित नागरिकता कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर ‘झूठ को हवा’ दे रही है।
उत्तरी बिहार के इस शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए आजाद ने लोगों से ‘लगातार और शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ करते रहने का अनुरोध किया था और कहा था कि दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन से प्रेरणा लें।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘मैं देश भर के लोगों को बताना चाहूंगा कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं। भीम आर्मी उनके साथ खड़ी है।’ भीम आर्मी प्रमुख ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सीएए को लाकर ‘देश की एकता व अखंडता’ को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया जो ‘धर्म के आधार पर नागरिकों में भेदभाव करता है।’
ये भी पढ़े: तीस साल से इंसाफ के इंतज़ार में कश्मीरी पंडित