जुबिली न्यूज डेस्क
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया कि यहां उनके काफिले पर गोली चलाई गई। चंद्रशेखर आजाद ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा कि आजाद समाज पार्टी द्वारा चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए जाने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं।
बुलन्दशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टीयां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है। यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 25, 2020
उन्होंने ट्वीट किया कि बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है। यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है। ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे।
There are reports in media about shots being fired at Azad Samaj Party's Chandrashekhar Azad, occurrence of the incident has not been established. A ruckus erupted b/w workers of Azad Samaj Party & AIMIM y'day, if a complaint is filed we'll register case: Bulandshahr SSP SK Singh pic.twitter.com/vWpI51uEcm
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2020
हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि घटना की अभी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद पर गोली चलाने के बारे में मीडिया में खबरें हैं हालांकि घटना की पुष्टि अभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कल आजाद समाज पार्टी और AIMIM के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हुआ है, अगर शिकायत हुई है तो केस दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : चक्रव्यूह में चिराग
यह भी पढ़ें : चुनाव, धनबल और कानून
बता दें कि आजाद ने बुलंदशहर उपचुनाव में हाजी यामीन को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर मैदान में उतरी है। आजाद बिहार में पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी के नेतृत्व वाले प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस (PDA) के साथ चुनावी रण में उतरे हैं।