जुबिली स्पेशल डेस्क
भवानीपुर उपचुनाव लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यहां पर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी के बीच घमासान मच गया है। दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
अब से थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी के चुनाव प्रचार में जमकर हंगामा और हिंसा देखने को मिली है।
आलम तो यह रहा कि दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी ने बंदूक तक तानी पड़ी है। उधर इस पूरे मामले पर अब बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने सामने हैं। भवानीपुर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए हैं।
बीजेपी ने कहा कि भवानीपुर में प्रचार के दौरान उनके सीनियर नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ। इतना ही नहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें : जर्मनी चुनाव : एंगेला मर्केल की पार्टी हारी, एसपीडी सबसे आगे
यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत के भाई को ED ने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
इसमें देखा जा सकता है कि दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी हालात को काबू करने के लिए पिस्टल ताने पर मजबूर होना पड़ा ताकि कथित हमलावर भीड़ को भगाया जा सके।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध के दौरान दिलीप घोष को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और स्थिति बिगड़ते देख दिलीप घोष के सुरक्षा कर्मी ने अपनी पिस्तौल हवा में तान दी।
यह भी पढ़ें : विपत्ति की घड़ी में होगी क्वार्ड की अग्नि परीक्षा
यह भी पढ़ें :गोवा में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अब ये बड़े नेता छोड़ेंगे पार्टी
यह भी पढ़ें : किसानों के ‘भारत बंद’ के कारण धीमी हुई रफ्तार, जाम से बुरा हाल
इस घटना पर शुभेन्दु अधिकारी ने ममता पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है कि ये हिंसा का सिलसिला आखिर कब रुकेगा? वहीं दिलीप घोष ने इसको लेकर कहा है कि जब जन प्रतिनिधि पर भवानीपुर में हमले हो सकते हैं तो फिर वहां आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकता है? दिलीप घोष ने आगे दावा किया कि भवानीपुर में आज मुझे TMC के गुंडों ने मारने की कोशिश की।
1.1 How safe is the life of the common man in this state when public representative is being attacked in Bhabanipur, the home turf of Madam Chief Minister ? pic.twitter.com/bgU2DLqEiu
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) September 27, 2021
बता दे की पश्चिम बंगाल में भाजपा ने भवानीपुर विधानसभा सीट पर ममता के खिलाफ अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने ममता के खिलाफ महिला कार्ड खेला है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर में पर्चा दाखिल करने वाली हैं तो वहीं बीजेपी ने उनके मुकाबले प्रियंका टिबरीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।