लखनऊ। मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम कल से शुरु हुई भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट सीरीज के मैच जो की गुलमोहर अकादमी बनाम बीएसएस अकादमी के मध्य था दूसरे दिन बीएसएस क्रिकेट अकादमी ने कल के नाबाद बल्लेबाज अक्षय आनंद के शानदार शतक 143 रनो की सहायता से 324 रनो का स्कोर बनाकर कुल 140 रनो की बढ़त ली.
गुलमोहर अकादमी से उभरते हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर अधिराज गुप्ता ने 4 विकेट पुरु पाण्डेय ने 4 विकेट अवन पाल ने 2 विकेट लिए.
दूसरी पारी मे गुलमोहर अकादमी के ओपनिंग बल्लेबाज आदित्य सिंह और रजत अग्निहोत्री ने शानदार शुरुवात करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े आदित्य ने 40 रनो का योगदान दिया .
उनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी अनमोल त्रिवेदी 30 रन ने ही कुछ देर बीएसएस अकादमी के गेंदबाजो का सामना किया गुलमोहर अकादमी की टीम 136 रनो पर आउट हो गयी.
विराज ने 4 अक्षत शौर्य ने 2-2 विकेट लिए बीएसएस अकादमी ने मैच एक पारी और 4 रनो से जीत लिया मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार अक्षय आनंद को दिया गया.