लखनऊ.मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम मे शुरु हुई भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट सीरीज के मैच जो की गुलमोहर अकादमी बनाम बीएसएस अकादमी के मध्य था.
गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 379 रन 6 विकेट पर पारी घोषित कर दी .
गुलमोहर क्रिकेट अकादमी के सर्वेश पटेल ने शानदार 131अनमोल त्रिवेदी ने 83 अक्षत सिन्हा ने 51 रजत अग्निहोत्री ने नाबाद 50 रन बनाये .
एक समय गुलमोहर अकादमी के 3 विकेट महज 43 रनो पर गिर गये उसके बाद चौथे विकेट पर सर्वेश पटेल और अक्षत सिन्हा के बीच 182 रनो की साझेदारी से टीम का स्कोर 225 पहुंच गया.
जिसमे सर्वेश पटेल ने शानदार 131 रन (4×25,6×3) बनाये उसके बाद बीएसएस अकादमी ने 2 विकेट जल्द झटक लिए लेकिन छठे विकेट की साझेदारी मे अनमोल त्रिवेदी और रजत अग्निहोत्री ने शानदार 138 रन जोड़कर गुलमोहर अकादमी को 379 रनो के अच्छे स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया. बीएसएस अकादमी से निखिल ने 2 अक्षत ने 2 विकेट लिए। इससे पहले मैच का उद्घाटन मोनू कन्नोजिया (पार्षद) ने किया।