लखनऊ. मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम मे आज से शुरु हुई भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट सीरीज के मैच जो की गुलमोहर अकादमी बनाम बीएसएस अकादमी के मध्य था टॉस जीतकर गुलमोहर अकादमी 57.3 ओवर मे सभी विकेट खोकर 174 रनो पर आउट हो गयी.
जिसमे सर्वेश पटेल ने 67 रन अनमोल त्रिवेदी ने 62 रन बनाये मानस श्रीवास्तव 13 रन पर नाबाद लौटे चितिज ,विराज,अक्षत ने 2-2 विकेट लिए बीएसएस अकादमी ने ठोस शुरुवात करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 28 ओवर मे 148 रन बनाये .
और एक मात्र विकेट शितिज अवस्थी का गिरा जो की 71 रन बनाकर आउट हुए.अक्षय आनंद 54 रन एवं प्रबलजीत 16 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए है.
अवन पाल को 1 सफलता मिली इससे पहले मैच का उदघाटन समाज सेविका गौरी सांवरिया द्वारा किया गया इस मोके पर शिवपाल सांवरिया,राहुल सक्सेना दीपक त्रिपाठी मौजूद रहे।