न्यूज़ डेस्क
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95 वीं जयंती है। इसे बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। इस खास मौके पर पीएम और राष्ट्रपति सहित कई बड़े दिग्गज नेताओं ने दिल्ली के अटल स्मारक पहुँच कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर मोदी सरकार उनके नाम पर दो योजनाएं लॉन्च करने जा रही है।
इस मौके पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा आज केंद्र सरकार और भाजपा देश के कई हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ आएंगे जहां वो लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की अष्टधातु की यह प्रतिमा राजस्थान के जयपुर में तैयार की गई है। इसका भार 4000 किलो है। इसकी लागत 89 लाख रुपये है। प्रतिमा में 90% से ज्यादा तांबे का प्रयोग किया गया है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इसके पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया था। पीएम मोदी ने लिखा, ‘देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/9tCkmEUxnf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2019
इन योजना की होगी शुरुआत
आज केंद्र सरकार अटल भूजल योजना की शुरुआत करने जा रही है। दिल्ली में इस योजना को लॉन्च किया जाएगा, मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट में इस योजना को मंजूरी मिली थी। 6000 करोड़ रुपये की इस स्कीम से 8350 गांव में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा।उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा। pic.twitter.com/BXO4S6kUMB
— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2019
साथ ही ‘अटल टनल’ योजना के तहत मनाली से लेह तक टनल खोदने का काम 80% पूरा हो चुका है। इसे अटल सरकार ने 2003 में स्वीकृति दी थी।
रोहतांग टनल का नाम हुआ अटल टनल
हिमाचल प्रदेश के मनाली में साढे दस हजार फीट की उंचाई पर बन रही 8.8 किलोमीटर लम्बी रोहतांग टनल का नाम ‘अटल टनल’ होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रोहतांग सुरंग का नामकरण ‘अटल टनल’ करने को मंजूरी दे दी है।
लाहौल को मनाली से जोड़ने वाली 8.8 किलोमीटर इस सुरंग का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है और मई 2020 में इसका उद्घाटन होना प्रस्तावित है।