जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त लगातार सुर्खियों में है। कभी राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर होती है तो कभी उनके पहनावे को लेकर उनकी आलोचना करती है लेकिन इसके बावजूद भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है और लोग उसे अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं।
राहुल गांधी के साथ भारी भिड़ देखने को मिल रही है। जिस राज्य से ये यात्रा गुजर रही है वहां पर लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। ऐसे में बीजेपी को इस यात्रा से काफी दिक्कत हो रही है।
भारत जोड़ो यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 30 जनवरी को होगा। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के कई नेताओं को अपनी यात्रा में शामिल होने के लिए पत्र लिख चुके हैं।
अब एक और जानकारी सामने आ रही है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि समापन समारोह में शामिल होने के लिए 21 सियासी दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजा है। कांग्रेस की तरफ से एक लेटर लिखा है और 21 सियासी दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने ये पत्र लिखा है और इसमें जुडऩे के लिए न्यौता दिया है।
कांग्रेस का इस लेटर के पीछे बड़ा प्लॉन है। दरअसल मोदी को हराने की बात सब करते हैं लेकिन ममता , केजरीवाल और केसीआर जैसे नेता अपने आपको राहुल गांधी से बड़ा नेता मानते हैं।
उनको लगता है कि वो ही मोदी को चुनौती दे सकते हैं। इस वजह से ये लोग तीसरे मोर्चा या फिर चौथा मोर्चा बनाने की बात करते हैं लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की भिड़ ने न सिर्फ इन नेताओं में बेचैनी बढ़ा दी है बल्कि मोदी और शाह भी अब राहुल गांधी को एक चुनौती के तौर पर देख रहे हैं और अब उनको गम्भीरता से ले रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने इस लेटर के माध्यम से ये बताना चाहती है कि वो बीजेपी को टक्कर दे सकती है और छोटे दल अगर उसके साथ कदम मिलाकर चलते हैं तो 2024 में सत्ता के करीब पहुंचा जा सकता है।
मल्लिकार्जुन खडग़े ने पत्र में क्या क्या
मल्लिकार्जुन खडग़े ने पत्र में कहा, कि यात्रा की शुरुआत से ही हमने हर समान विचारधारा वाले भारतीयों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
राहुल गांधी के आमंत्रण पर विभिन्न चरणों में कई राजनीतिक दलों के सांसद भी यात्रा में शामिल हुए हैं। मैं अब आपको व्यक्तिगत रूप से 30 जनवरी को दोपहर में श्रीनगर में आयोजित होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह समारोह महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने इस दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ अपने अथक संघर्ष में अपना जीवन बलिदान कर दिया था।