जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट के बाद अब भारत बायोटेक ने भी राज्यों के लिए वैक्सीन का दाम कम करने का ऐलान किया है। भारत बायोटेक ने बताया है कि राज्यों को अब कोवैक्सीन 400 रुपए प्रति डोज के हिसाब से मिलेगी। कंपनी ने गुरुवार को ये जानकारी दी।
इससे पहले देश में कोरोना वायरस टीका- कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी थी। इससे राज्यों को अब टीके के लिए पहले घोषित 400 रुपए प्रति डोज (खुराक) की जगह 300 रुपए प्रति खुराक की दर से मूल्य चुने होंगे।
ये भी पढ़े: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को मिला रूस का साथ
ये भी पढ़े: जब शव के पास ही चलता रहा कोरोना मरीजों का इलाज
कंपनी की कीमत नीति का लेकर व्यापक स्तर पर आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट अपनी वैक्सीन कोविशील्ड केंद्र सरकार को 150 रुपए प्रति खुराक की दर से बेची आ रही है।
एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्विटर पर राज्यों के लिये टीके की कीमत घटाये जाने की घोषण की। उन्होंने लिखा है, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परमार्थ रुख के रूप में राज्यों के लिए कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपए प्रति खुराक की जा रही है। इससे राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और टीकाकरण हो सकेगा तथा अनगिनत जीवन बचाए जा सकेंगे।
ये भी पढ़े:हिंदी को बेचैन कर गए कुंवर
ये भी पढ़े: CM योगी ने विधायक निधि से कोविड केयर फंड में दिए एक करोड़