जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 26 नवंबर से चल रहे आंदोलन के तहत आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर को लेकर जो भारत बंद का ह्वान किया गया है आज सुबह से उसका असर दिखने लगा है।
किसानों ने जगह-जगह हाइवे पर चक्का जाम कर रखा है तो कई जगह रेलवे ट्रैक को भी अवरुद्ध कर दिया है।
किसानों के भारत बंद का दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम में जहां सड़कों पर गाडयि़ों की लंबी लाइनें लगी हुईं हैं, तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इस बंद की वजह से अब तक दिल्ली से जुड़ी कई ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली अमृतसर- शान ए पंजाब ट्रेन, नई दिल्ली-मोगा, पुरानी दिल्ली- पठानकोट, अमृतसर शताब्दी, कालका शताब्दी का नाम शामिल है।
वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से कटरा को जाती है , सुबह नई दिल्ली से 6 बजे तो चली लेकिन पानीपत पहुंचते ही इस ट्रेन को स्टेशन पर कर दिया गया है।
किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजीपुर बॉर्डर पर जाम किया है। एनएच 24 और एनएच9 दोनों जाम कर दिए गए हैं।
Farmer organisations’ Bharat Bandh call today against the three farm laws | “Entry/exit for Pandit Shree Ram Sharma has been closed,” tweets Delhi Metro Rail Corporation (DMRC).
— ANI (@ANI) September 27, 2021
Delhi-Amritsar National Highway blocked at Shahabad in Haryana’s Kurukshetra by protesting farmers, agitating against farm laws.
Farmer organisations have called a “Bharat Bandh” today against the three farm laws. pic.twitter.com/8IhoCCgFIC
— ANI (@ANI) September 27, 2021
किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी है तो वहीं किसानों ने पंजाब-हरियाणा के बीच शंभु बॉर्डर को जाम कर दिया है।
किसानों के इस भारत बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और कर्नाटक समेत कई राज्यों में किसान आज सड़कों पर उतर आए हैं।
Traffic Alert
Traffic movement has been closed from UP towards Ghazipur due to protest.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 27, 2021
किसान सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक चक्का जाम रखेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों के भारत बंद को कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां, आरजेडी, बीएसपी और एसपी सहित देश की लगभग हर विपक्षी पार्टी ने समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया है।
वहीं किसानों के भारत बंद को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कुछ भी सील नहीं किया गया है। एंबुलेंस, डॉक्टरों सहित सभी आपातकाली सुविधाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमने कुछ सील नहीं किया, हम बस संदेश देना चाहते हैं।
किसानों के इस बंद को समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है, लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है इसलिए आज भारतबंद है।
किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है
लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है
इसलिए #आज_भारत_बंद_है #IStandWithFarmers— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2021
यह भी पढ़ें : आपको बताते हैं यूपी सरकार के नये मंत्रियों के बारे में
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले सोशल इंजीनियरिंग का सधा हुआ गणित है यूपी का कैबिनेट विस्तार
हरियाणा में किसानों ने कई जगहों पर हाईवे को जाम कर दिया है। दिल्ली-जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग को जींद के पास किसानों ने बंद कर दिया है। चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग को भी किसानों ने बंद कर दिया है। साथ ही फतेहाबाद जिले में भी सड़क को जाम कर दिया गया है। सड़के के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी किसान बैठे हैं।
#BharatBandh : thin gathering of @Bkuektaugrahan members at Lehrabega toll plaza, district #Bathinda. NH- 07, Barnala- Bathinda road @IndianExpress @iepunjab pic.twitter.com/HhqV2YZrD3
— raakhijagga (@raakhijagga) September 27, 2021
कृषि मंत्री ने की बातचीत की अपील
रविवार को एक बार फिर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं किसानों से आग्रह करता हूं कि वे आंदोलन छोड़कर वार्ता का रास्ता अपनाएं।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की ओर से बताई गई आपत्ति पर विचार करने के लिए तैयार है। इससे पहले भी कई बार बात हो चुकी है। इसके बाद भी उन्हें लगता है कि कोई बात बची है तो सरकार उस पर जरूर बात करेगी।
इन पार्टियों ने दिया समर्थन
किसानों के भारत बंद को कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और लेफ्ट पार्टियों ने भी समर्थन दिया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘भाजपा सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों के द्वारा कल बुलाए गए भारत बंद का समाजवादी पार्टी पूर्ण समर्थन करती है। किसान विरोधी काले कानूनों को वापस ले सरकार।’
यह भी पढ़ें : पंचायत ने सुनाया फरमान ठेकेदार के रुपये लौटाओ या लड़की उसके हवाले करो
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
राजनीतिक दलों के अलावा अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने भी भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। एआईबीओसी ने सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर उसके के साथ फिर से बातचीत शुरू करने और तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने का अनुरोध किया।