Monday - 28 October 2024 - 7:44 AM

पंजाब में इस तरह सुनाई दी आप की धमक

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव में सुनामी जैसा बहुमत लाने वाली आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार के गठन से पहले अपनी कार्यशैली का सन्देश दे दिया है. भगवंत मान ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले ही पंजाब से वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने का निर्देश दे दिया है.

भगवंत मान ने शनिवार को इधर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया तो उधर 122 पूर्व मंत्रियों और नौकरशाहों की सुरक्षा हटाने का आदेश जारी हो गया है. हालांकि उन लोगों की सुरक्षा पहले की तरह से जारी रहेगी जिन्हें किसी धमकी की वजह से हाईकोर्ट के आदेश पर सुरक्षा मिली हुई थी.

पंजाब के अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) ने सभी पूर्व मंत्रियों, विधायकों और नौकरशाहों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश जारी किये हैं. इस आदेश में माननीयों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह अपने मूल विभाग में तत्काल रिपोर्ट करें. इस आदेश की प्रतिलिपि सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के अलावा सूबे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है.

इस आदेश ने पंजाब में यह साफ़ कर दिया है कि यह सरकार आम आदमी की सरकार की तर्ज़ पर चलेगी और किसी को भी वीआईपी कल्चर में रहने की छूट नहीं दी जायेगी. भगवंत मान यह पहले ही कह चुके हैं कि सरकारी दफ्तरों में अब मुख्यमंत्री की जगह पर सरदार भगत सिंह और डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर लगाईं जाएं.

यह भी पढ़ें : अखिलेश से मिलने पहुंचे शिवपाल, इन मुद्दों पर हुई बात

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बन रही है सूबे की सबसे लम्बी रेल टनल

यह भी पढ़ें : शहीद भगत सिंह के गाँव में शपथ गृहण करेगी पंजाब की नयी सरकार

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com