क्राइम डेस्क
राजधानी दिल्ली में एक अजीब तरह की घटना सामने आई है। यहां एक शख्स लिव इन रिलेशन में रह रही अपनी भाभी पर हमला करने के बाद उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस ने अर्जुन नाम के आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़ित महिला के साथ दो-तीन महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था जो की उसके भाई की पत्नी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को बीते दो दिन पहले सूचना मिली थी कि नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालात लगातार गंभीर बनी हुई है। हालांकि, पुलिस को जांच में महिला के कमरे से एक मोबाइल फ़ोन का डिब्बा मिला था जिसके जरिये पुलिस अपराधी तक पहुंच सकी।
पुलिस के अनुसार खाली मिले मोबाइल के डिब्बे में एक आईएमईआई नम्बर लिखा हुआ मिला था। उस नम्बर की जांच से पता चला कि इस नंबर का एक मोबाइल फोन प्रयोग हो रहा है जो कि देहरादून में जाकर बन्द हो गया था। पुलिस ने उसी के जरिए मोबाइल इस्तेमाल कर रहे शख्स का फोटो खोज निकाला। पड़ोसियों को फोटो दिखाने से पता चला कि उसका नाम अरुण है। आरोपी ने पड़ोसियों को अपना नाम भी गलत बताया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन को देहरादून में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा आरोपी से पूंछताछ करने से पता चला कि वह अपनी भाई की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशन में था लेकिन अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था। इसलिए उसने कुछ दिन पहले रात में भाभी के सिर पर एक बड़ा पत्थर मारा। जब उसे लगा कि भाभी की मौत हो गई है तो वो घर का दरवाजा बाहर से बन्द कर फरार हो गया। आरोपी मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है और घायल रीता उसकी भाभी है।
तंत्र-मंत्र के जरिए करना चाहती थी वश में
आरोपी ने बताया कि ‘मेरी भाभी मुझ से बहुत ज्यादा प्यार करने लगी थी और किसी साधु बाबा के कहने पर तंत्र-मंत्र के जरिए वश में करना चाहती थी। उसके लिए वह बाकायदा मुझे पिछले एक साल से अपना खून मेरे खाने में मिलाकर मुझे पिला रही थी। उसे ऐसा करने से मैंने कई बार मना भी किया तो वह नाराज हो जाती थी।
खाने में मिला रही थी खून
आरोपी के अनुसार, मैं उसकी इस हरकत से बहुत दुखी हो गया था, इसलिए मैंने यह सब किया। मेरे मना करने भी वह मेरे खाने में खून मिला रही थी। मना करने पर वह मुझे मारती थी। बीते कुछ दिन पहले भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और मैंने उस पर पत्थर से हमला कर दिया। मुझे लगा कि वह मर गई तो मैं मौके से भाग गया।