जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। देश का डिजिटल मीडिया अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आ गया है। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार अब ऑनलाइन फिल्मों, ऑडियो- विजुअल कार्यक्रमों, ऑनलाइन समाचार और करेंट अफेयर्स के कंटेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बारे में फैसला बीते सप्ताह आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया था। दरअसल सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत ऑनलाइन सामग्री प्रदाताओं और ऑनलाइन समाचार और वर्तमान मामलों की सामग्री द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन फिल्मों और ऑडियो-विज़ुअल कार्यक्रमों को लाने के आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़े: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, नहीं करना होगा ये काम
ये भी पढ़े: बिहार में खोई जमीन पाने लगा है लेफ्ट
Government issues order bringing online films and audio-visual programmes, and online news and current affairs content under the Ministry of Information and Broadcasting. pic.twitter.com/MoJAjW8fUH
— ANI (@ANI) November 11, 2020
ये भी पढ़े: पटाखा उद्योग पर रोक से भारी नुकसान, दिवाली का उत्साह हुआ फीका
9 नवंबर को जारी अधिसूचना में यह घोषणा करते हुए कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में I & B मंत्रालय के दायरे में ऑनलाइन फिल्मों, डिजिटल समाचार और वर्तमान मामलों की सामग्री को शामिल करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।
ये भी पढ़े: नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान ने क्या कहा?
ऑनलाइन फिल्मों और ऑडियो- विज़ुअल कार्यक्रम जैसे दिखाने वाले नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म अब प्रकाश जावड़ेकर के नेतृत्व वाले I & B मंत्रालय द्वारा शासित होंगे।
सूत्रों के मुताबिक ये केवल आईटी और I / B के दायरे में ‘कंटेंट’ ला रहा है। ओटीटी हालांकि एक नया प्लेटफॉर्म है, जहां कंटेंट के खिलाफ चिंता पहले सरकार के साथ नहीं उठाई जा सकती थी, जो अब संभव है।
ये भी पढ़े: मरियम नवाज ने क्यों कहा इमरान सरकार को लगेगा बड़ा झटका
ये भी पढ़े: तो क्या इसलिए मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए तेजस्वी?