जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को एनएसयूआई नेताओं ने ज्ञापन के साथ-साथ बेशर्म के फूल भेंट कर दिए. सिंधिया को जब पता लगा कि बेशर्म के फूल हैं तो उन्होंने ज्ञापन ले लिया लेकिन फूल वापस लौटा दिए. यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एनएसयूआई नेताओं के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया.
सिंधिया को बेशर्म के फूल भेंट करने की किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी. यह मामला पुलिस ने खुद ही संज्ञान में लिया था. वायरल वीडियो के आधार पर यह मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी, जिला अध्यक्ष वंश महेश्वरी और सचिन भदौरिया आदि के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
एनएसयूआई नेताओं पर आरोप है कि लॉकडाउन के बावजूद 10-12 लोग जमा हुए, उन्होंने नारे लगाये, जबकि डीएम ने छह से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा रखी है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
यह भी पढ़ें : ज्यादा ब्याज का लालच देकर ठग लिए 290 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर चीन की यह रिसर्च उड़ा देगी दुनिया की नींद
यह भी पढ़ें : मछली के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए बाराती
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर से दिल्ली जाने के लिए निकले थे. इसी बीच एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गोला का मन्दिर चौराहे के पास सिंधिया की कार को रोका और उन्हें ज्ञापन के साथ ही सूत की माला और बेशर्म के फूल भेंट किये. सिंधिया ने ज्ञापन ले लिया और फूल लौटा दिए. इसके बाद वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.