जुबिली न्यूज डेस्क
चल क्या रहा है हमारे देश में कभी कई पत्नी अपने पति को ड्रम में चुनवा दे रही है तो कोई पती पत्नी को सुटकेस में छुपा दे रहा है। अभी यूपी का मेरठ, औरैया से उबरे भी नहीं थे कि बेंगलुरु से खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में छिपा दिया। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र निवासी राकेश के रूप में हुई है। आरोपी को कॉल रिकॉर्ड के जरिए ट्रैक किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खुद ससुरालवालों को दी जानकारी
वहीं आरोपी व्यक्ति ने फोन कर खुद सुसराल वालों को इस घटना की जानकारी दी। मृतका की पहचान गौरी के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपी राकेश एक निजी कंपनी में काम करता था और वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। पिछले दो महीने से राकेश और गौरी हुलिमावु पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत डोड्डाकन्नहल्ली में रह रहे थे।