जुबिली स्पेशल डेस्क
बंगाली फिल्म और छोटे पर्दे पर अपनी धमक दिखा चुकी रूपा दत्ता को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल रूपा दत्ता भले ही अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती हो लेकिन इस बार रूपा दत्ता को पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस खबर को सुनने के बाद हर कोई हैरान है आखिर कैसे एक अभिनेत्री इस तरह की हरकत कर सकती है। मामला कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला से जुड़ा हुआ है जब पुलिस को एक महिला को दबोचा है और फिर जब पता चला कि जिस महिला को पुलिस ने पॉकेटमारी के शक में गिरफ्तार किया है वो बंगाली फिल्म का बड़ा चेहरा है जिसके बाद पुलिस भी और फैंस भी काफी हैरान हो गए है।
स्थानीय मीडिया की माने तो मामला 12 मार्च का है और पुलिस ने जिस एक्ट्रेस को पकड़ा है उसने अपना बैग कूड़ेदान डाला था। तभी पुलिस को शक हुआ और फिर उससे कड़ी पूछताछ की तो उसके कई मनी बैग मिले।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के पास से पुलिस को 75 हजार रुपये भी मिले हैं। मामला को लेकर पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो रूपा दत्ता ने केवल इनता मान लिया कि उसने पॉकेटमारी की लेकिन इतने पैसे कहा से आए है इसको लेकर उसने अब तक चुप्पी साध रखी है।
एक्ट्रेस ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वो अलग अलग भीड़ भाड़ वाले इलाकों और इवेंट्स में जाकर पर्स चोरी किया करती थीं। ऐसे में उसने इस बात को माना है कि वो कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला में यही काम करने के लिए पहुंची थी।
2020 में रूपा दत्ता उस समय सुर्खियों में आ गए थी जब उन्होंने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया था और जब कर विवाद हुआ था।