Monday - 28 October 2024 - 4:39 PM

बंगाल : बीरभूम हिंसा के बाद सियासत हुई तेज, नेताओं में बोगटुई पहुंचने की लगी होड़

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा के बाद से सियासत तेज हो गई है। दरअसल जिले के बोगटुई गांव में सोमवार को 8 लोगों को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार दिया गया था।

इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल उठ रहा है। बीजेपी, ममता बनर्जी के इस्तीफे और राज्य में केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग कर रही है।

वहीं एक बार फिर राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं। दोनों नेताओं के बीच एक बार फिर वार-पलटवार देखने को मिला है।

वहीं इस बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बुधवार को घटना पर 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

वहीं आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोगटुई गांव पहुंचीं और वहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात की तो दूसरी ओर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को शांतिनिकेतन पर ही रोक दिया गया।

इसके अलावा भाजपा की पांच-सदस्यीय केंद्रीय टीम के भी आज ही गांव का दौरा करने का अनुमान है, लेकिन इस टीम का दौरा कितने बजे और कैसे होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि जिला प्रशासन इन दौरों को लेकर सतर्क है।

क्या कहा ममता बनर्जी ने?

बुधवार को इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, “इस मामले में दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा। विपक्षी दलों के मौके पर जाने के कारण ही मैंने अपना कार्यक्रम एक दिन आगे बढ़ा दिया है।”

यह भी पढ़ें :  ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दलित शख्स ने किया पोस्ट और फिर…

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के स्कूल में लगा बुर्के पर प्रतिबंध, हंगामा

यह भी पढ़ें : क्या अमेरिका के इस कदम से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जायेगा?

सोमवार को टीएमसी के एक नेता की हत्या के बाद आगजनी की घटना में गांव के कम से कम 8 लोगों की मौत के बाद से गांव में सियासी हलचल तेज हो गई है।

बुधवार को सीपीएम और भाजपा के प्रतिनिधि बोगटुई गांव पहुंचे थे। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने दावा किया था कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को घटनास्थल पर जाने से रोकने की कोशिश की गई।

इसके साथ ही शुभेन्दु अधिकारी ने मामले की जांच सीबीआई और एनआईए से कराने की मांग की है।

फिलहाल गांव में अभी भी खौफ का माहौल है। बड़ी तादाद में पुलिस और रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।

ममता और धनखड़ फिर आमने-सामने

वीरभूम हिंसा के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ आमने-सामने आ गए हैं। राज्यपाल इसे लोकतंत्र और इंसानियत के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना बता रहे हैं।

धनखड़ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें वो राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर भड़कते भी नजर आ रहे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धनखड़ को मामले पर ‘अनुचित बयान’ देने से परहेज करने के लिए कहा है। सीएम ने धनखड़ को एक चि_ी लिख कर कहा है कि ‘प्रशासन को निष्पक्ष जांच करने दीजिए।’

इस पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा, ‘ये बहुत दुख की बात है कि आपने 21 मार्च को रामपुरहाट में हुई घटना जिसमें कई लोगों की जान गई, उसे राज्य की कानून- व्यवस्था पर व्यापक और अनावश्यक टिप्पणी करने के लिए चुना।”

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक और वीडियो संदेश में राज्यपाल धनखड़ ने इस घटना को “भयानक हिंसा और आगजनी का तांडव” बताया और कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से इस घटना पर तत्काल अपडेट मांगा है।

यह भी पढ़ें :  हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के यहां IT रेड, घर-दफ्तर में तलाशी जारी

यह भी पढ़ें :  दिल्ली AIIMS ने लालू यादव को एडमिट करने से किया इनकार, जानें क्या है वजह?

यह भी पढ़ें :  दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी एश्ली बार्टी ने टेनिस को कहा अलविदा

उन्होंने कहा कि राज्य को हिंसा और अराजकता की संस्कृति का पर्याय नहीं बनने दिया जा सकता। अपने बयान में राज्यपाल ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रशासन को “पक्षपातपूर्ण हितों से ऊपर उठने की जरूरत है और यह होता नहीं दिख रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हिंसा पर क्या कहा?

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मामले में टिप्पणी की। कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में वर्चुअल माध्यम से एक गैलरी का उद्घाटन करते समय उन्होंने बीरभूम में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “सबसे पहले मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी.”

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को कहा कि अगर अपराधियों को सजा दिलाने में कोई मदद चाहिए तो भारत सरकार उसके लिए तैयार है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com