न्यूज़ डेस्क
ऑनलाइन शॉपिंग भारत में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन कई बार ग्राहकों को इसमें निराशा भी हाथ लगती है। बंगाल में मालदा नॉर्थ के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद खगेन मुर्मू के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने अमेजॉन से मोबाइल का ऑर्डर दिया था। लेकिन पैकेट में उन्हें मोबाइल नहीं बल्कि दो पत्थर मिलें।
मुर्मू के मुताबिक उसके बेटे ने एक सैमसंग फोन के लिए ऑर्डर दिया था। लेकिन पार्सल खोलने के बाद वे हैरान रह गए। पैकेट के अंदर रेडमी फोन का एक बॉक्स था, जिसमें पत्थर पैक किए हुए थे।
मुर्मू ने कहा, ‘जब मोबाइल का पैकैट घर पर आया तो उस वक्त मैं घर पर नहीं था और मेरी पत्नी ने ये पैकेट रिसीव किया। पत्नी ने पैकेट लेकर डिलीवरी बॉय को 11,999 रुपये दिए। जब मैंने पैकेट खोला और बॉक्स में पत्थर देखा तो हैरान हो गया।’ उन्होंने इसकी शिकायत मालदा पुलिस को की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।