जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण के 31 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शुरु होते ही भाजपा और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है।
टीएमसी ने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है तो वहीं भाजपा नेता का आरोप है कि एक ईवीएम और वीवीपैट मशीन टीएमसी नेता के घर के बाहर मिला है।
फिलहाल इस मामले में सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने सेक्टर अधिकारी के साथ काम कर रहे सेक्टर पुलिस को भी निलंबित करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
ये भी पढ़े: कमल हासन ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर क्या कहा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आयोग ने कहा है कि इन ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्टॉक से अलग कर दिया गया है, अब चुनाव प्रक्रिया में इनका इस्तेमाल नहीं होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव पर्यवेक्षक नीरज पवन ने इन मशीनों पर लगे सील की जांच की जिसके बाद पर्यवेक्षक की निगरानी में इन्हें अलग रख दिया गया है।
चुनाव आयोग ने कहा कि इस मामले में जो कोई भी शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
टीएमसी नेता के घर ईवीएम मिलने से हड़कंप
उलूबेरिया उत्तर से भाजपा प्रत्याशी चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान से पहले की रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं।
भाजपा नेता ने टीएमसी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। देर रात को ही यहां पर माहौल बिगड़ा जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा।
ये भी पढ़े: तमिलनाडु चुनाव : AIADMK मंत्री ने ऐसा क्या किया कि हो रही है फजीहत
ये भी पढ़े: ममता के समर्थन में आईं जया, करेंगी चुनाव प्रचार
ये भी पढ़े: स्वेज नहर में जाम के लिए क्या वाकई शिप कैप्टन मार्वा जिम्मेदार हैं?