Saturday - 26 October 2024 - 2:31 PM

नंदीग्राम में इस बार खास हो सकती है पश्चिम बंगाल की लड़ाई

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। सबकी नजर पश्चिम बंगाल के चुनाव पर टिकी हुईं हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में ममता बनर्जी बीजेपी समेत सभी दलों से आगे निकलने की तैयारी में हैं।

टीएमसी की ओर से सभी 294 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को बीजेपी की ओर से भी 60 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का ऐलान किया जा सकता है। इसको लेकर जेपी नड्डा के आवास पर जारी बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। उनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा, शिव प्रकाश और अमित मालवीय भी बैठक में शामिल हैं।

बंगाल चुनाव को लेकर भाजपा का महामंथन (फाइल फोटो)

इस बैठक में उम्‍मीदवारों के अलावा सीएम ममता के खिलाफ नंदीग्राम में कौन खड़ा इस पर चर्चा होनी है।  बता दें कि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम का सूबे की राजनीति में अहम स्थान है। नंदीग्राम में ही किसानों पर गोली चलवाने के बाद हुए आंदोलन के परिणामस्वरूप ममता बनर्जी की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई थी।

अब 10 साल बाद यही नंदीग्राम एक बार फिर से बंगाल के संग्राम का केंद्र बन गया है। ममता खुद यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। अब बीजेपी भी कभी उनके भरोसेमंद रहे सुवेंदु अधिकारी को मैदान में उतारने की तैयारी में है।

नंदीग्राम सीट पर 2011 से ही टीएमसी का कब्जा रहा है। अभी तक कोलकाता की भवानीपुर सीट से जीतती आ रहीं ममता ने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह दोनों ही सीटों से लड़ सकती हैं।

11 मार्च को नंदीग्राम सीट के लिए उनके नामांकन करने की भी उम्मीद है। ममता को यहां टीएमसी से बगावत कर बीजेपी में गए सुवेंदु अधिकारी का सामना करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने उन्हें इस सीट से प्रत्याशी बनाने का मन बना लिया है।

सुवेंदु ने मेदिनीपुर में पिंगला विधानसभा के तहत पढ़ने वाले खड़गपुर के चंगवाल में एक दिन पहले ही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हरा दूंगा। आप इस बात को लेकर आश्वस्त रह सकते हैं। अगर बीजेपी मुझे इस सीट से टिकट देती है, तो मैं ममता को चुनाव में हरा दूंगा। और अगर मुझे टिकट ना देकर किसी और को चुना जाता है, तो भी मैं इस बात की जिम्मेदारी लूंगा कि ममता यहां से हार जाएं और इस विधानसभा में कमल खिले।’

सुवेंदु इससे पहले भी हुगली में जनसभा करते हुए नंदीग्राम को लेकर चुनावी रणनीति की बात कर चुके हैं। बीते 21 जनवरी को उन्होंने कहा था प्रमोद नंदीग्राम में 62 हजार वोटों के भरोसे है। लेकिन मुझे 2 लाख 13 हजार लोगों का सपोर्ट है, जो जय श्रीराम बोलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीधा इशारा कर दिया कि वह बीजेपी और टीएमसी के वोटर्स के बीच सीधा ध्रुवीकरण की तैयारी में हैं।

दरअसल, बीजेपी ने पहले दो चरणों के तहत पढ़ने वाले 60 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। बीजेपी बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी किस सेंट्रल इलेक्शन कमिटी के समक्ष उस प्रस्ताव को रखेंगे। वह मुकुल रॉय के साथ इस मीटिंग में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें: मायावती का सवाल – देश में क्या आंशिक लोकतंत्र है?

घोष ने किसी प्रत्याशी का नाम तो नहीं बताया लेकिन इस बात का इशारा किया कि प्रदेश इकाई ने प्रत्येक 60 सीटों के लिए 3 से 5 नामों का चयन किया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी के प्रत्याशी प्रत्याशियों में युवा, महिला, बड़े नाम और अन्य दलों से बीजेपी में आए लोग रह सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com