Friday - 18 April 2025 - 6:03 PM

W. Bengal, Assam Election 2021 : जानें कितना प्रतिशत हुआ मतदान

  • बंगाल की 30 सीटों के लिए हुई वोटिंग
  • असम की 47 सीटों सीटों के लिए हुई वोटिंग

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल व असम में शनिवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में जमकर मतदान हुआ है।

पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी मतदान होने की खबर है जबकि असम में 72.30 प्रतिशत फीसदी मतदान हुआ। जरूरी बात यह है कि तेज गर्मी के बावजूद लोगों में मतदान करने की होड़ साफ देखी जा सकती थी।

चुनाव आयोग की माने तो बंगाल में पहले चरण के लिए 30 विधानसभा सीटों पर आज शनिवार को मतदान खत्म हुआ है।

जानकारी के मुताबिक शाम 6.47 बजे तक बंगाल में 79.79 फीसदी लोगों ने वोट डालने की खबर है जबकि असम में 47 सीटों के लिए 72.30 प्रतिशत वोटिंग होने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़े :  बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?

राज्य में कई जगहों से हिंसा की घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो मतदान शन्तिपूर्ण होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि बंगाल के कुछ इलाकों छिट-पुट घटनाएं होने की सूचना है। हालांकि हालात काबू में है।

ये भी पढ़े : पिछले साल गूगल पर भारतीयों में क्या खोजा?

ये भी पढ़े : बच्चे खोने वाली ‘मांओं’ के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश

उधर तृणमूल ने आरोप लगाया कि वोटिंग मशीनों को कुछ स्थानों पर ‘फिक्स्ड’ किया गया है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, कि टीएमसी यह जानती है कि वह चुनाव हार रही है और इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रही है। ऐसी शिकायतों के लिए टीएमसी को चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए।

ये भी पढ़े : गन्ने का जूस पंसद है तो ये खबर आपके लिए है

ये भी पढ़े :  बांग्लादेश में मोदी का विरोध, हिंसक प्रदर्शनों में पांच की मौत

वहीं ममता बनर्जी और बीजेपी में एक बार फिर रार देखने को तब मिली जब ममता बनर्जी की ओर से बीजेपी नेता को कॉल किए जाने की हैरान करने वाली खबर आई तो दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

बीजेपी के शिषिर बाजोरिया ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि ममता को एहसास हो गया है कि टीएमसी चुनाव हार रही है।

ये भी पढ़े : बच्चे खोने वाली ‘मांओं’ के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश

ये भी पढ़े : कोरोना की जद में क्रिकेट का भगवान

उन्होंने कहा, कि अब मैंने जो ऑडियोटेप सुना है, उसमें राज्य की सीएम भाजपा (नंदीग्राम) के जिला उपाध्यक्ष से मदद मांग रही हैं और उनसे टीएमसी में लौटने का अनुरोध कर रही हैं। इससे पता चलता है कि टीएमसी चुनाव हार रही है।

  • पूर्वी मिदनापुर में 72.38 फीसदी
  • पश्चिम मिदनापुर 68.76 फीसदी
  • झारग्राम में 72.10 फीसदी
  • पुरुलिया में 69.24 फीसदी
  • बाकुरा में 68.03 फीसदी (3 बजे तक)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com