जुबिली न्यूज डेस्क
चीन के बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक 2022 का अमेरिका के बाद अब आस्ट्रेलिया ने राजनायिक बहिष्कार करने की घोषणा की है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह निर्णय चीन के शिनजियांग प्रांत में “मानवाधिकारों के हनन” को ध्यान में रख कर उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा “कई अन्य मुद्दे भी इस फैसले की वजह हैं जिसे ऑस्ट्रेलिया लगातार उठाता रहा है।”
हालांकि आस्ट्रेलिया ने साफ किया की खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी को दिखाया ठेंगा ! समस्तीपुर में 3 मजदूरों की मौत
यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी के नारे में हिंदी के साथ उर्दू के इस्तेमाल पर जावेद अख्तर ने ली चुटकी
यह भी पढ़ें : ‘मास्टर ब्लास्टर’ की बेटी सारा तेंदुलकर का मॉडलिंग वाला VIDEO अपने देखा क्या ?
अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने सोमवार को सबसे पहले कहा था कि चीन में हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन की चिंताओं के कारण खेलों में अमेरिका की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल नहीं होगा।
अमेरिका ने कहा, ‘इन खेलों में अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व का शामिल होना चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचारों को नजरअंदाज करने जैसा होगा, हम ऐसा नहीं कर सकते।’
इसके अलावा न्यूजीलैंड ने भी विंटर ओलंपिक में मंत्री स्तर पर राजनयिक प्रतिनिधि नहीं भेजेने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी को दिखाया ठेंगा ! समस्तीपुर में 3 मजदूरों की मौत
यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी के नारे में हिंदी के साथ उर्दू के इस्तेमाल पर जावेद अख्तर ने ली चुटकी
यह भी पढ़ें : ‘मास्टर ब्लास्टर’ की बेटी सारा तेंदुलकर का मॉडलिंग वाला VIDEO अपने देखा क्या ?
देश के उप प्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने इस फैसले के पीछे ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को वजह बताया।