Wednesday - 30 October 2024 - 6:02 AM

विवेक व सुमित के कमाल से लखनऊ HC की जीत से शुरुआत

  • आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। विवेक पाण्डेय (44) रन की शानदार पारी के बाद मैन ऑफ द मैच सुमित गुप्ता (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ हाईकोर्ट ने ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बंगाल एडवोकेट्स यूनाईटेड को 19 रन से मात देकर जीत से शुरुआत की।

द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन कुल छह लीग मैच खेले गए। टूर्नामेंट की टाइटस स्पांसर रोजमर्टा कंपनीज है।

आज खेले गए अन्य मैचों में एससीएलएसए-उत्तराखंड ने राजस्थान हाईकोर्ट को दो विकेट से, एपीसीएल इलेवन ने लायर्स यूनाइटेड को सात रन से, एएसएड रेड ने एपेक्स इलेवन को को छह रन से, दिल्ली लीगल विलोज टीम ने हिमाचल लायर्स को दस विकेट से और इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स ने चंडीगढ़ लायर्स को आठ विकेट से पराजित किया।

एलडीए स्टेडियम पर बंगाल एडवोकेट्स के खिलाफ लखनऊ हाईकोर्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट 102 रन का स्कोर बनाया। लखनऊ हाईकोर्ट से सलामी बल्लेबाज विवेक पांडेय (44 रन, 39 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) ने अहम पारी खेली जबकि निखिल ने 14 व निशांत ने 15 रन का योगदान दिया। बंगाल एडवोकेट्स से राजेश सेन ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की पूरी टीम निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट पर मात्र 83 रन ही बना सकी। टीम से राहुल पांडेय (22) व राजेश सेन (20) ने उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ हाईकोर्ट से मैन ऑप द मैच सुमित गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाये। एसएम त्रिपाठी को दो विकेट मिले।

नौनिहाल सिंह की घातक गेंदबाजी से दिल्ली लीगल विलोज ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हिमाचल प्रदेश लायर्स को दस विकेट से हराया। हिमाचल प्रदेश लायर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 रन बना सकी।

टीम से अनिल ठाकुर (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। दिल्ली लीगल विलोज से नौनिहाल सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 11 रन देकर छह विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली लीगल की टीम ने 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज करन (23) व लालमैन यादव (14) ने टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच दिल्ली के नौनिहाल सिंह चुने गए।

अन्य मैचों के परिणाम

1. एलडीए स्टेडियम अलीगंज पर खेले गए पहले मैच में एएसएडी रेड ने आदित्य महाजन (59) के अर्धशतक के बाद मैन ऑफ द मैच निखिल मुंडेजा की गेंदबाजी से एपेक्स इलेवन को 6 रन से मात दी।

संक्षिप्त स्कोर:- एएसएडी रेड : 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन (आदित्य महाजन 59, अंकित 26) गेंदबाजी: विमल वर्मा व अरूप सिन्हा को दो-दो विकेट। एपेक्स इलेवन: 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन (संदीप कुमार 49), गेंदबाजी : निखिल मुंडेजा को चार, हर्ष को तीन विकेट।

2. डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर पहले मैच में इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स ने मैन ऑफ द मैच अभिषेक श्रीवास्तव (चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से चंडीगढ़ लायर्स स्पोर्टस एसोसिएशन को आठ विकेट से मात दी।

संक्षिप्त स्कोर:- चंडीगढ़ : 18.4 ओवर में 75 रन (द्रुपद सांगवान 14, आनन्द विश्नोई 15), गेंदबाजी : अभिषेक श्रीवास्तव को चार, आशीष सिंह व सैफ अहमद को दो-दो विकेट। इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स : 9.4 ओवर में दो विकेट पर 76 रन (अजीत प्रताप सिंह 20, आशीष सिंह नाबाद 39, आजाद खान नाबाद 9)।

3. डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर दूसरे मैच में एपीसीएल इलेवन ने मैन ऑफ द मैच अमन शास्त्री की गेंदबाजी से लायर्स यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन को 7 रन से हराया।

संक्षिप्त स्कोर:- एपीसीएल इलेवन : 20 ओवर में नौ विकेट पर 117 रन (राकेश यादव 23, अजय ठाकुर व देवेंद्र सोनकर 15-15 रन), गेंदबाजी : मुक्की को तीन विकेट। लायर्स यूनाईटेड : 18.2 ओवर में 110 रन पर आल आउट (सौरभ मेहरा 27, विशेष 22), गेंदबाजी : अमन शास्त्री को चार, वीरेंद्र स्वरूप व राजन सिंह को तीन-तीन विकेट।

4. केडी सिंह बाबू स्टेडियम दूसरे मैच में एससीएलएसए-उत्तराखंड ने मैन ऑफ द मैच विश्वजीत (52) के अर्धशतक से राजस्थान हाईकोर्ट को दो विकेट से मात दी।

संक्षिप्त स्कोर :- राजस्थान हाईकोर्ट : 20 ओवर में 10 विकेट पर 122 रन (राजेश गुर्जर 25, जुबैर खान 23, समीर 12), गेंदबाजी : मनीष लांबा, प्रवीन व रोहित कुमार सिंह को दो-दो विकेट। एससीएलएसए-उत्तराखंड : 19.3 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन (विश्वजीत 52, कर्तव्य 22), गेंदबाजी : सुभाष सैनी, कुलदीप सिंह, जुबैर खान को दो-दो विकेट।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मैच कराने में सुनील चौधरी, प्रदीप रस्तोगी, सोमेश त्रिपाठी, नीतू भारती, गीतांजलि शुक्ला, जयदीप श्रीवास्तव व आकाश तिवारी की अहम भूमिका रही।

चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट इलेवन ने उद्घाटन मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया हाईकोर्ट को 258 रन से दी मात

इससे पहले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 दिसंबर को यानि शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच से मैत्री मैच से हुआ था जिसमें चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट इलेवन ने रेस्ट ऑफ इंडिया हाईकोर्ट को 258 रन के भारी अंतर से मात दी थी।

मैत्री मैच के विशेष पुरस्कारों में चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट इलेवन के जस्टिस डीके उपाध्याय मैन ऑफ द सीरीज (70 रन, एक विकेट), मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जस्टिस एआर मसूदी (50 रन) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट इलेवन के सुनील चौधरी (एक ओवर में मात्र एक रन देकर हैट-ट्रिक सहित तीन विकेट) बने।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com